एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) को आज भी किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक्टर के 76वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही उनका 25 मई 2005 को उनके मुंबई स्थित घर पर हार्ट अटैक के चलते नि’धन हो गया था. 2018 में आई संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक ‘संजू’ में परेश रावल ने सुनील दत्त का किरदार निभाया था. संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार फिल्म संजू में परेश रावल ने ही निभाया था।
परेश ने उनके रोल में जान डाल दी थी और बेहद खूबसूरती से उनका किरदार निभाया था। ऐसे में आज हम आपको परेश और सुनील दत्त से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जिसके बारे में खुद परेश ने बताया था।
दरअसल, सुनील दत्त ने अपने नि’धन से कुछ समय पहले, अभिनेता परेश रावल को एक पत्र लिखा था. 2018 में जब संजू रिलीज हुई तब, परेश रावल ने खुद मीडिया के साथ ये किस्सा शेयर किया था और साथ ही अपनी और दिवंगत अभिनेता की दोस्ती के बारे में भी बताया था. यह सुनील दत्त का परेश रावल को बर्थडे पर लिखा बधाई पत्र था. जिस वक्त सुनील दत्त ने परेश रावल को यह पत्र लिखा, वह सांसद थे.
परेश ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने सुनील की मौत की खबर सुनकर अपनी पत्नी, अभिनेता स्वरूप संपत को फोन करके बताया कि वह देर से घर आएंगे। “उसने फिर मुझसे कहा कि उसके (सुनील दत्त) की ओर से आपके लिए एक पत्र है। मैंने उससे पूछा कि पत्र क्या था और उसने कहा कि यह आपको जन्मदिन की बधाई देने के लिए है। मैंने उससे कहा कि मेरा जन्मदिन 30 मई को है, जो पाँच दिन दूर है लेकिन उसने कहा कि पत्र तुम्हारे लिए है और उसने मुझे पढ़ा भी। मै बहुत अधिक आचम्भित था। मेरे जन्मदिन से पांच दिन पहले दत्त साहब मुझे जन्मदिन का पत्र क्यों भेजेंगे? और हमने अतीत में कभी भी छुट्टियों की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान नहीं किया है – चाहे वह दीवाली हो या क्रिसमस – तो वह मुझे क्यों लिखेंगे?” उसने कहा।
इस पर हैरानी के साथ परेश रावल अपनी पत्नी से कहा कि- पर मेरा जन्मदिन तो 30 मई को आता है। आज 25 मई है और पांच दिन बाद है मेरा जन्मदिन। तभी स्वरूप ने कहा था कि लेकिन लेटर आपके लिए ही है। परेश ने कहा कि दत्त साहब मुझे 5 दिन पहले जन्मदिन की बधाई क्यों देंगे? हमने तो पहले भी कभी एक दूसरे को दीवाली हो या क्रिसमस किसी भी बात की कोई शुभकामनाएं नहीं दी थीं। तो फिर वो मुझे क्यों क्यों विश करेंगे। इसके बाद उन्होंने पत्र पढ़कर मुझे सुनाया. मैं बहुत हैरान था कि दत्त साहब ने मुझे मेरे जन्मदिन के 5 दिन पहले पत्र क्यों भेजा? हमने इसके पहले कभी एक-दूसरे को किसी भी मौके पर पत्र नहीं लिखा था.’
सुनील दत्त को मदर इंडिया से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री नरगिस के साथ अभिनय किया था। बाद में सुनील दत्त ने नरगिस से शादी की। उन्होंने 1950 और 1960 के दशक के अंत में साधना, इंसान जाग उठा, सुजाता, मुझे जीने दो, खानदान, मेरा साया और पड़ोसन जैसी फिल्मों के साथ खुद को बॉलीवुड के सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया।