बॉलीवुड सेलेब्स अपनी निजी लाइफ में प्राइवेसी पसंद करते हैं. जो अपनी निजी जिंदगी को लोगों के सामने नहीं खोलना चाहते हैं। लेकिन फैन्स भी अपने फेवरेट स्टार्स से जुडी सभी छोटी-मोटी बातें जानने के इच्छुक होते हैं. कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी सेलेब्स के लिए कैमरे से बचना आसान नहीं होता हैं. फिल्मी सितारों के लव बा’इट को लेकर कई बार तस्वीरों में ऐसे कैद हुए हैं कि उनके लव बा’इट के निशान साफ नजर आ रहे हैं.
कैटरीना कैफ
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी निजी लाइफ को हमेशा कैमरे से दूर रखना पसंद करती हैं. लेकिन सोशल मीडिया में उनकी ‘लव बाइ’ट्स’ की फोटो भी काफी वायरल हैं.एक बार मीडिया ने उनके लव बा’इट को कैमरे में कैद कर लिया था। इन दिनों अब कैटरीना कैफ विकी कौशल को डेट कर रही हैं.
सैफ अली खान
एक शो में भाग लेने से पहले सैफ अली खान मेकअप रूम में कुछ इस अंदाज में नजर आए थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद हर किसी ने उनकी चोरी पकड़ ली थी। यह बैक स्टेज के दौरान की ली गई तस्वीर है.
मलाइका अरोड़ा
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा काफी मशहूर अदाकारा है उनकी इस तस्वीर में उनकी बेक पर साफ दिख रहा है लव बा’ईट आपको बता दें अरबाज खान से तला’क के बाद से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. उम्र के बड़े फासले के कारण ये जोड़ी चर्चा में बनी रहती है. इसके आलावा मीडिया में मलाइका अरोड़ा के कुछ वीडियोज भी वायरल हुए थे, जिनमें उनके लव बा’इट के साथ देखा गया था.
अली फजल
मिर्जापुर के गुड्डू भैय्या की भी लव बा’इ’ट कैमरे में कैद हो चुकी है। अली फजल जल्द ही रिचा चढ्डा संग ब्याह रचाने वाले हैं।
सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की फेमस अभिनेत्रियों में है सारा के गर्दन के नीचे लव बा’इट जैसा निशान देखा जा चुका है. उनकी यह तस्वीर पर कई तरह के कमेंट भी किए जा चुके हैं.सारा अली खान की यह तस्वीर ज्यादा पुरानी तस्वीर नहीं है.
शाहरुख खान
‘रोमांस के किंग’ शाहरुख खान कुछ साल पहले बादशाह खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, तब उनकी गर्दन पर मौजूद ये गहरा लाल निशान सभी की अटैंशन ग्रैब कर गया था।
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान को कभी-कभी स्टाइल के चक्कर में उनके सारे राज ऐसे ही खुल जाया करते हैं।
सलमान खान
सलमान खान का फिल्मी दुनिया में कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है. उनके अफेयर की खबरें सामने आई हैं तस्वीर में सलमान खान की गर्दन पर लव बा’इट का निशान.
कंगना रनौत
कंगना एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हर बार मीडिया कैमरे के सामने अपनी बात रखती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी निजी लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखने की कोशिश की हैं लेकिन कुछ वर्षों पहले उन्हें गर्दन के ठीक नीचे एक लव बा’इट के साथ देखा गया.
प्रियंका चोपड़ा
प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही मामलों में प्रियंका चोपड़ा का बेबाकपन देखने को मिलता है। प्रियंका की ये तस्वीर जैसे ही सामने आई थी तो खूब हल्ला हुआ था।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादकोण जिन दिनों एक्टर रणबीर कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में थीं, उन दिनों दीपिका की इस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा था। इस तस्वीर ने रणबीर और दीपिका के रोमांटिक रिश्तों की पोल खोल दी थी।