फिल्म जगत से जुड़े हुए कई कलाकार आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाले फिल्मी कलाकार कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसी ही निजी जीवन की सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है।
टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन के रूप में जानी जाने वाली राखी सावंत वैसे तो अक्सर अपनी अजीबोगरीब बातों और विवादों से फैंस को हैरान करती रहती हैं, लेकिन साल 2019 में फैंस तब हैरानी में पड़ गए थे जब कॉन्ट्रोवर्सी की क्वीन राखी सावंत ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. राखी सावंत की इन वेडिंग फोटोज में दुल्हन बनी राखी भी नजर आई थीं और शादी का माहौल भी, बस कुछ नजर नहीं आया था तो उनके पति का चेहरा. रितेश के हाथ की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो शादी की रस्म निभाते हुए नजर आ रहे थे.
उनकी शादी की फोटोज तो वायरल हुई ही थी ,लेकिन तस्वीरों में से उनका दूल्हा यानी रितेश (Rakhi Sawant husband Ritesh) का कोई पता नहीं था। फिर खबर आई कि वह ‘बिग बॉस 14’ में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाले हैं। और बाद में वहां नहीं आए.
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ जब से टेलीकास्ट हुआ है, तब से ही सुर्खियों में बना हुआ है। शो में रोजाना टर्न और ट्विस्ट आ रहे हैं जिससे गेम और ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। बिग बॉस के घर से तीन कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं। जय भानुशाली, विशाल कोटियन और नेहा भसीन तीनों घर से एविक्ट हो गए हैं और अब बिग बॉस के जंगल में वाइल्ड कार्ड की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है शो में राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में आ चुकी हैं।
दरअसल यह कयास लगाए जा रहे थे कि राखी सावंत और उनके पति बिग बॉस के 15 अभी सीजन में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस बात पर औपचारिक मुहर नहीं लग पाई थी। इस बार राखी अकेली नहीं होंगी उनके साथ होंगे इंडियाज मोस्ट वांटेड पति रितेश जिन्हें देखने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. दरअसल कलर्स टीवी ने शो लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है जिसमें राखी सावंत साड़ी पहने सज धज कर बिग बॉस के घर पर नज़र आ रही हैं.
इस प्रोमो में राखी के हाथ में पूजा की थाल है और वो अपने पति का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए दिखाई दे रही हैं. यही नहीं अपने पति से ये भी कहती हुई सुनाई दे रही है कि 12 मुल्कों की पुलिस और पूरे देश की जनता आपका इंतजार कर रही है. और फिर राखी ‘मेरा पिया घर आया’ गाने पर डांस करते हुए भी दिखाई दे रही हैं. जाहिर है इस प्रोमो के बाद बिग बॉस के आने वाले एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाले हैं.