प्यार और मोहब्बत ऐसी चीज है जो अगर किसी को भी हो जाता है तो फिर बड़ी ही खूबसूरत चीज है जब दो लोगो के बीच में प्यार मोहब्बत होता है तो फिर वो किसी भी हद तक चला जाता है कौन किस जगह से ये आज के वक्त में तो मानो मायने ही नही रखता. अभी हाल ही में रूस और हरियाणा के बीच में भी ऐसा ही कुछ होते हुए नजर आया है
किस्सा हरियाणा में देखने आया है जिसकी प्रेम कहानी रूस तक जा पहुंची और ये मामला इतना दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब ज्यादा चर्चा देखने को मिलती रहती है रमेश नाम का युवक हरियाणा के एक छोटे से गाँव का अपने परिवार के साथ में रहता है सिर्फ 12वी पढ़ा है ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से मुलाक़ात एक रूस की लडकी के साथ में हुई काफी समय तक दोनों ने एक साथ में बाते की और दोस्त बने और बाते देखते ही देखते प्यार में बदल गयी और फिरउसने लड़की से इजहार भी कर दिया और लड़की भी मान गयी. अब प्यार हुआ है तो फिर इसके मुकम्मल होने के लिए दोनों का मिलना भी तो जरूरी था. ऐसा काफी लम्बे समय तक चला लेकिन अब प्यार यूँही दूर से तो सफल हो नही सकता तो उस लड़की ने भारत आने का निर्णय किया क्योंकि रमेश के पास पैसा नही है.
बस इसी के लिए लडकी रमेश के पास में हरियाणा के उसी गाँव में चली आयी.उस राशियन लड़की के मन को तो बस रमेश भा गया था तो वो सब कुछ छोड़कर के उसके लिए यही पर आ गयी. पहली बार में तो रमेश के घर वाले और आस पास के लोग भी हैरान ही थे कि इतनी दूर विदेश से लडकी उनके घर के बेटे से प्यार के चलते हुए मिलने के लिए आई है.
रमेश ने उसे अपने परिवार की सारी सच्चाई बताई कि वो न तो ज्यादा पढ़ा लिखा है और न ही उसके पास में ज्यादा पैसा है, मगर वो लड़की कहती है कि उसे इन सब बातो से कोई भी मतलब नही है वो तो बस उसके साथ में रहना चाहती है और अपनी जिन्दगी ऐसे ही गाँव में गुजारना चाहती है.
वो चूल्हा जलाने से लेकर रोटियां पकाने तक सब कुछ सीख रही है ताकि देशी लाइफस्टाइल को सीख सके और रमेश के साथ जिन्दगी बिता सके. खबरों की माने तो इसके बाद में दोनों ही विवाह के बंधन में बंध गये है और दोनों ही एक दुसरे के साथ में अच्छा ख़ासा वक्त भी बिताते है. ये लड़की रमेश की माँ का भी काम में हाथ बंटाती है और कभी कभी तो उसे देखकर के ऐसा लगता है जैसे वो रूस में नही बल्कि भारत के ही किसी गाँव में पली बढ़ी है और फिर वहां पर चली गयी है.