एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कभी वह किसी कॉ’ न्ट्रोवर्सी में फंस जाती हैं तो कभी अपने फन वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती नजर आती हैं। पिछले कुछ समय से राखी अपने नये बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को लेकर चर्चा में हैं। इस बार राखी किसी और ही वजह से न्यूज में छाई हुई हैं। दरअसल हाल ही में राखी को उनके बॉयफ्रेंड आदिल के साथ पु स्टेशन के बाहर देखा गया जहां वह फूट-फूटकर रो रही थीं।
हाल ही में उनका एक वीडियो को वायरल हो रहा है जिसमें वह फूट-फूटकर हुई नजर आ रही है। यह वीडियो सामने आने के बाद से ही राखी के चाहने वाले काफी ज्यादा बेचैन नजर आ रहे हैं। राखी के इमोशनल मोमेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद अपना दु सुनाते हुए नजर आ रही है उन्होंने बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को किसी के द्वारा हैक कर लिया गया है।
इतना ही नहीं उनके पास गंदे मैसेज भी आना चालू हो गए हैं इस वजह से वे काफी ज्यादा परेशान हैं। वहीं इस बात की जानकारी और इन्हें बंद करवाने के लिए वे अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ पु थाने पहुंची। बारिश में दोनों छाते के सहारे पु थाने के बाहर दिखाई दिए। बता दें कि राखी सावंत ने अपनी यह शिकायमुंबई के ओशीवारा पु स्टेशन में की है जहां उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम को हैक होने की जानकारी दी।
राखी सावंत ने रोते हुए मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं स्टेशन इसलिए आई हूं क्योंकि मेरा एक्स हस्बैंड रितेश मुझे बहुत परेशान कर रहा है। उसने मेरा इंस्टाग्राम, फेसबुक और जीमेल अकाउंट सब हैक कर लिया है। उसने मेरे सारे अकाउंट्स में अपना नंबर और नाम डाल लिया है। यहां तक की मैं गूगलपे और फोनपे भी यूज नहीं कर पा रहीं हूं।
इसके आगे राखी सावंत ने कहा, ‘तीन साल में उसने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की है। मुझे धक्के मा घर से बाहर निकाल देता था और मुझे गा तक देता था। अब वह मेरे सोशल मीडिया पर अटै कर रहा है। मेरा फेसबुक, इंस्टाग्राम सारे अकाउंट हैक हो गए हैं और यह काम उसने ही किया है। वह मुझे क्यों परेशान कर रहा है।’ राखी ने ये भी कहा, ‘मैंने अभी तक उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। लेकिन वह मुझे अब तक ब्लैकमे कर रहा है। मैं अब पु के पास आई हूं। मुझे नहीं पता कि अंदर मुझसे कैसे सवाल किए जाएंगे। लेकिन मुझे मुंबई पु पर पूरा भरोसा है। वह मेरा सपोर्ट करेगी।’
आपको बता दें कि बीते साल फैन्स को झटका देते हुए राखी ने खुलासा किया था कि उन्होंने रितेश नाम के शख्स संग शादी रचाई है। बाद में एक्ट्रेस रितेश के साथ बिग बॉस 15 में नजर आई थीं। हालांकि इस शो के बाद एक्ट्रेस ने रितेश संग अपना रिश्ता तोड़ लिया। फिलहाल एक्ट्रेस आदिल संग रिलेशनशिप में हैं।