बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और प्रीति जिंटा उनके पति जीन गुडइनफ ने हाल ही में अपने घर में जुड़वा बच्चों का स्वागत किया है। हर औरत के लिए मां बनना काफी खास होता है। जबकि ज्यादातर औरते खुद ही गर्भवती (Pregnancy) होकर बच्चे पैदा करना पसंद करती हैं, वही इन दिनों सरोगेसी का चलन भी काफी बढ़ता जा रहा है। इस तकनीक ने उन महिलाओं के लिए मां बनना मुमकिन कर दिया है जो स्वास्थ्य और निजी कारणों के चलते खुद अपने कोख में बच्चा नहीं रख सकतीं।
एक्ट्रेस 46 की उम्र में सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों (एक बेटी और एक बेटा) की मां बनीं हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट शेयर कर दी थी, जिसके बाद वो लगातार चर्चा में बनी हुई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सरोगेसी से जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं. सरोगेसी मां बनने की लिस्ट में प्रीती अकेली नहीं हैं. बॉलीवुड के कई कपल इससे भी सरोगेसी से पेरेंट्स बन चुके हैं उनसे पहले एकता कपूर, तुषार कपूर, लिसा रे और सनी लियोन जैसे कलाकारों ने भी सरोगेट मां का इस्तेमाल करते हुए पैरेंट बनने की खुशी हासिल की है।
वही हाल ही में प्रीति जिंटा ने थैंक्सगिविंग डे के मौके उन्होंने एक खास पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति जिंटा जश्न मनाने वाले सभी लोगों को हैप्पी थैंक्सगिविंग। हमारे परिवार में दो नए जोड़े के लिए बहुत आभारी, हमारे शानदार जीवन और हमारे सभी अद्भुत दोस्तों और परिवार के लिए आभारी हैं।
बता दें, प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी साल 2016 में जीन गुडइनफ संग शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद अब उन्हें दो बच्चों के पेरेंट्स बनने का मौका मिला है। 46 की उम्र में सेरोगेसी के जरिए बेटी और बेटे की मां बनकर प्रीति जिंटा काफी खुश हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम जिया और बेटे का जय रखा है।