दोस्तो जहां सभी लोग क्रिसमस की पार्टी की तैयारियों में लगे हुए थे । आने वाले नए साल के लिए प्लानिंग कर रहे थे । ऐसे में टीवी इंडस्ट्री से अचानक आई अभिनेत्री की आ त्म ह की खबर ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया । किसी को इस खबर पर यकीन नही हो रहा था ।आखिर ऐसी क्या वजह थी जो अभिनेत्री ने इतनी कम उम्र में इतना खौनाक कदम उठा लिया ।सबके मन में हजारों सवाल उठ रहे ।उन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
तुनिशा शर्मा की मौत की वजह आई सामने एक्टर इस बात को लेकर थीं परेशान
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शो के सेट पर ही आत्मह कर ली है ,लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर इतनी कामयाब होने के बावजूद भी उन्होंने सुसाइ क्यों कर लिया दरअसल जब मामले की जांच हुई तो खुलासा हुआ कि तुनिशा शर्मा शीज़ान खान के उनके साथ ही सीरियल में काम करते थे। तुनिशा शीज़ान खान के साथ रिलेशनशिप में थी। कुछ दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद वो काफी परेशान रहने लगी थीं। जिसकी वजह से उन्होंने मौ को गले लगा लिया। फिलहाल शीज़ान खान को पु’लिस ने हिरा’सत में ले लिया है उससे पूछताछ जारी है।
पु’लिस ने शीजान के खिलाफ के’स दर्ज कर पूछताछ के लिए उसे चार दिनों की रि’ड पर लिया है। तुनिषा इस दुनिया से तो रुख्सत हो गईं लेकिन वो अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई हैं। सवाल ये कि 20 साल की खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस ने ऐसा कदम उठाया? ये सवाल उनके तमाम चाहने वालों को परेशान कर रहा है। अब धीरे-धीरे एक्ट्रेस के सुसाइड से जुड़ी और बातें सामने आ रही है।
इस बीच तुनिषा सुसाइ के’स की FIR रिपोर्ट सामने आई है। FIR कॉपी में केस को लेकर बड़े-बड़े खुलासे हुए हैं। FIR कॉपी के मुताबिक, तुनिषा शर्मा अपने को-एक्टर शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। 15 दिन पहले ही शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था, जिसकी वजह से वह तनाव में रहने लगी थीं।
रिपोर्ट में दर्ज किया गया है कि तुनिषा ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन में थीं। पु’लिस के मुताबिक, इसी वजह से एक्ट्रेस ने आत्मह करने का इतना बड़ा कदम उठाया है।
पोस्टमा’र्टम रिपोर्ट में जानिए मौ की वजह
तुनिषा की पोस्टमा’र्टम की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इसके मुताबिक फां लगाने के बाद दम घु की वजह से तुनिशा की मौ हुई है। एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी तरह का चोट का निशान नहीं मिला है। मुंबई के ACP चंद्रकांत जाधव ने बताया कि हमारी जांच जारी है और हमने आरो शीजान को हिरा’सत में ले लिया है। उसका फोन भी हमने जब्त कर लिया है। इस केस में किसी और अफेयर, ब्लैकमेल या लव-जिहा’द का कोई एंगल अभी तक सामने नहीं आया है।’