सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया ने कभी किसी को रातों रात स्टार बना दिया तो किसी की ऐसी पोल खोली कि वो कहीं सूरत दिखाने लायक भी नहीं बचा। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक-युवती ट्रेन में कुछ ऐसा कर रहे थे जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। युवक-युवती इस करतूत को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन में सारे यात्री बैठे हुए हैं। उन्हीं यात्रियों में एक लड़का-लड़की भी हैं, जो आगे-पीछे की सीट पर बैठे हुए हैं। कुछ देर बाद लड़का हाथ को सीट के नीचे ले जाता है और लड़की को यह बात पहले से पता रहती है। कुछ देर बाद अनजान बनते हुए लड़की ने उसके हाथों पर लेटर रख दिया। दोनों ने इस दौरान बड़ी चालाकी से एक दूसरे से प्यार का इजहार कर लिया।
वीडियो के अंत से पहले किसी को भनक तक नहीं लगती कि लड़का-लड़की प्रेमी-प्रेमिका हैं। दोनों के इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे ह।ं. वीडियो को नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि ये बिल्कुल स्क्रिप्टेड है. इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।