Breaking News

शिल्पा शेट्टी के पहले बच्चे ने कहा दुनिया को अलविदा, दु’ख में डूबा पूरा कुंद्रा परिवार…

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे को खो दिया है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी। उनके पहले बच्चे के निधन से पूरा परिवार गम में डूब गया है। वहीं, शिल्पा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

बता दें, शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले बच्चे की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में उन्होंने बच्चे के जन्म से लेकर उसके अंतिम दिनों की सभी तस्वीरें सम्मिलित की हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ”मेरा पहला बच्चा… मेरी प्रिंसेस शेट्टी कुंद्रा ने इंद्रधनुष को पार कर लिया है। हमारी जिंदगी में आने और पिछले 12 सालों में हमें हमारी बेस्ट यादें देने के लिए शुक्रिया। तुम मेरे दिल का एक टुकड़ा अपने साथ ले गई हो। तुम्हारी कमी कोई पूरी नहीं कर पाएगा। मम्मा-पापा, विआन-राज और समीशा तुम्हें मिस करेंगे। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरी डार्लिंग प्रिंसी।”

मालूम हो, शिल्पा की डॉगी प्रिंसेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पिछले 12 सालों से वह शिल्पा और उनके परिवार के साथ रह रही थी। यही कारण है कि एक्ट्रेस के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

वहीं, शिल्पा की पोस्ट पर उनकी बहन शमिता शेट्टी ने भी प्रिंसेस के निधन पर दुख जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘तुम्हारी आत्मा को शांति मिले हमारी प्रिंसेस’।

About admin

Check Also

जब एक्टर सलमान ने मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को पकड़ा था रंगों हाथ, फिर खो बैठे थे आपा..

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) हमेशा विवादों से घिरे रहते है. सलमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *