कॉमेडी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज (21 सितंबर) दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में नि हो गया. 42 दिनों तक मौ से जंग लड़ने के बाद राजू ये जंग जीत नहीं पाए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए. राजू के नि से पूरे देश में शो की लहर की दौड़ गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम सितारों ने कॉमेडियन के नि पर शो जताया है.
राजू श्रीवास्तव के नि से जब देशवासी इतने भावुक हैं, तो ज़ाहिर है उनके परिवार पर तो दु’खों का पहाड़ टूट पड़ा है. कॉमेडियन के जाने से उनकी पत्नी का बुरी हालत है. शिखा श्रीवास्तव को उम्मीद थी कि उनके पति वापस लौट आएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका और वो अपने घर-परिवार को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. राजू श्रीवास्तव के नि के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने ईटाइम्स से बातचीत में अपना दुख ज़ाहिर किया है. हालांकि वो फिलहाल बात करने की हालत में नहीं हैं.
वेबसाइट से बातचीत में शिखा ने कहा, ”मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं. मैं अभी आपसे क्या शेयर कर सकती हूं और क्या कह सकती हूं. उन्होंने बहुत मज़बूती से ये लड़ाई लड़ी. मैं वास्तव में उम्मीद कर रही थी और दुआ कर रही थी कि वो इससे बाहर आएं. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वो एक सच्चे योद्धा थे.”
आपको बता दें कि 10 अगस्त को दिल्ली में ही जिम में वर्क आउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS)हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था. पहले दिन से ही राजू की हालत लगातार नाज़ुक बनी हुई थी, हालांकि बीच में खबर आई थी कि कॉमेडियन के कुछ अंगों ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन उसके बाद उनकी हालत फिर बिगड़ गई और एक्टर ये जिंदगी की जंग हार गए.