मित्रों फिल्म जगत में अभिनेता और अभिनेत्रियों के आपसी जीवन में कई उतार चढ़ाव रहे है, कई ऐसी जोडि़यां है जो अभी तक बरकरार है पर कुछ ऐसी भी जोड़ियां है जो कि मौके पर टूट चुकी है ऐसा इन्ही लोगों के जीवन में नही होता बल्कि हम लोगों के बीच भी कुछ इसी तरह के कृत्य होते रहते है आज हम इसी संबंध में बात करने वाले है जो कि करिश्मा कपूर के जीवन से संबंधित है इनके जीवन में काफी उतार चढ़ाव रहे है जिसके चलते इनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है पर ऐसा कुछ लोगों ने जो कहा है कि रात होने से दिन का महत्व पता चलता है।
दरअसल करिश्मा कपूर की शादी शुदा जिंदगी बहुत दर्दनाक और बहुत बुरी रही, और करिश्मा कपूर अपनी शादी के दुख आज भी नहीं भुला पाई है, इसी क्रम में आज हम करिश्मा कपूर के सघंर्षपूर्ण जीवन के संबंध में चर्चा करने वाले है,
जानकारी के लिये बताते चलें कि करिश्मा कपूर के साथ बुरा व्यवहार उनके हस्बैंड का शुरू के दिनों से ही शुरू हो गया था हनीमून पर जब करिश्मा घूमने गई थी तभी करिश्मा कपूर के पति ने अपने दोस्त के साथ सोने के लिए मजबूर किया था और करिश्मा कपूर के पति ने करिश्मा कपूर का सौदा अपने दोस्त के हाथों कर दिया था
करिश्मा कपूर के पति ने इतने दुख दिए करिश्मा कपूर को, करिश्मा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था इतनी भयान शादीशुदा जिंदगी के बारे में, करिश्मा कपूर को यह एहसास शादी के कुछ दिनों बाद ही हो गया था, उनकी शादी एक बहुत ही भयानक मोड़ ले लिया है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी की थी, संजय कपूर से शादी से पहले करिश्मा कपूर की सगाई बिग बी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक से सगाई हुई थ,
पर किसी कारण से सगाई टूट गई, और करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी कर ली, पर शादी के कुछ समय बाद से ही करिश्मा कपूर को शादीशुदा जिंदगी में बहुत से दुखों तकलीफों का सामना करना पड़ा, करिश्मा कपूर बच्चों के खातिर दुख झेलती रही, इतना ही नहीं घरेलू हिंसा का शिकार भी हुई, सिर्फ और सिर्फ बच्चों के खातिर शादीशुदा जिंदगी में दुख सहती रही,
पर तब हद हो गई जब संजय कपूर मे इतना सब होने के बाद भी कोई सुधार नहीं आया, तब करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से तलाक लेने का फैसला किया, और 2016 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से तलाक ले लिया तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने किसी को भी बहुत दिन तक अपने तलाक की वजह नहीं बताई,
लेकिन कुछ समय पश्चात करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के सच से पर्दा उठाया,तब बहुत से भयानक सच सामने आए। जिनको सुनकर उनके फैंस भी सोच में पड़ गये।