गोविंदा ने रिसेंटली मनीष पोल के साथ उनके पॉडकास्ट पर उनसे बात की इस दौरान गोविंदा ने अपनी लाइफ से जुडी कई बातों के बारे में डिस्कशन किया उनमे से एक टॉपिक ये भी आया की किस कारण गोविंदा आज घर पर बैठे है। इस बात पर कोई शक नहीं गोविंदा 90 के दशक में टॉप पर थे लेकिन एक के बाद एक गोविंदा पर ऐसे इलज़ाम लगे जिसके बाद प्रोडूसर्स ने उन्हें फिल्मे देना ही बंद कर दिया गोविंदा के लिए कहा गया की ये सेट पर समय पर नहीं आता है समय देता है लेकिन आता नहीं है इंतज़ार बहुत करवाता है गोविंदा के घर के बहार प्रोडूसर बैठे रहते थे और कई बार तीन तीन घंटे तक गोविंदा का इंतज़ार करते थे ये सारी बाते और किस्से सभी को पता है इन किस्सों पर ही गोविंदा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है की उनप्रोफेशनलिज़्म उनके अंदर था ही नहीं ये सिर्फ उनके द्वारा फैलाया हुआ बदनामी का दाग है जो उनके ऊपर लगाया है जो उनसे जलते थे और ये देख रहे थे की ये कैसे इतना बड़ा स्टार बन चूका है और कैसे एक साथ इतनी फिल्मो में काम कर सकता है।
गोविंदा की ऑडियंस पर पकड़ अच्छी थी लेकिन एक समय जब गोविंदा बहुत बड़े स्टार बन गए और उनकी अप्प्रोच में नहीं थे तो उन्होंने गोविंदा को बदनाम करने के लिए इस तरह की बाते फैलानी शुरू कर दी। गोविंदा कहते है की मैं 14 साल तक इंडस्ट्री में टॉप पर रहा हूँ और 14 में लोगो को जलन तो होती है की कैसे कोई इतना बड़ा स्टार हो सकता है ये वही लोग है जिन्होंने मुझे बदनाम किया और मेरे बारे में इस तरह की बाते फैलाई क्योकि उस समय में पावरफुल था जो चाहता था वो उस समय मेरे पास होता था गोविंदा ने कहा मैं रात दिन काम करता था लेकिन कुछ समय बाद मुझे पता चला की मेरे बारे में इस तरह नेगेटिविटी फ़ैल रही है लोग बोलने शुरू हुए एक के बाद एक और दो के बाद दो ऐसे ये सिलसला आगे बढ़ता ही चला गया।
गोविंदा ने कहा की मैं कितने लोगो का मुँह बंद करता मैं वो इंसान हूँ जो वास्तु और भगवन पर विश्वास करता था और हम जैसे लोग इन छोटी छोटी बाटरों पर विश्वास नहीं करते है मैं एक एक्टर हूँ मैं एक रिएक्टर नहीं हूँ मैं भगवन में विश्वास करता हूँ और अपने कर्मो में भरोसा करता हूँ और इस तरह से गोविंदा ने अपनी बात खत्म की। बता देखी गोविंदा ने अपनी बदनामी और इस ठप्पा की बहुत कीमत चुके है अपने इस र्रोप में की आज इतना अच्छे एक्टर और हीरो नंबर होने के बाद भी गोविंदा की शो और फिल्म का हिस्सा नहीं है हम गोविंदा कोण बहुत याद करते है।