Breaking News

बच्चों को बाहर खड़ा कर महिला ने कार में ब्वॉयफ्रेंड संग बनाए सं’बंध, लोगों ने बना लिया Video..

कहते हैं कि दुनिया में एक मां का अपने बच्चों के साथ रिश्ता अनमोल और निस्वार्थ होता है। मां को अगर एहसास भी हो जाए कि उसके बच्चों पर कोई परेशानी आने वाली है, तो मां अपने बच्चों के सामने दीवार बनकर खड़ी हो जाती है। बच्चे अगर कुछ देर के लिए भी आंखों से ओझल हों, तो मां के लिए एक-एक पल काटना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अब एक महिला का ऐसा मामला सामने आया, जिसने मां और बच्चों के इस पवित्र रिश्ते को कलं’कित कर दिया है। दरअसल, इस महिला ने अपने दो छोटे बच्चों को कार के बाहर खड़ा कर दिया और कार के अंदर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमां करने लगी।

हैरान करने देने वाले इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दो छोटे भाई-बहन एक पार्क में कार के बाहर खड़े रहने को मजबूर हैं और उनकी मां कार की पिछली सीट पर अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ संबं बना रही है। बच्चे रोते हुए लगातार कार के दरवाजे खोलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काफी देर तक दरवाजे नहीं खुलते।

‘द सन’ की खबर के मुताबिक, ये घटना अर्जेंटीना के ला प्लाटा शहर में स्थित परेरा इरोला पार्क की है। पार्क में ही मौजूद एक शख्स ने जब बच्चों को इस हाल में देखा तो उसने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इन बच्चों में बहन की उम्र पांच साल और उसके छोटे भाई की उम्र महज 2 साल बताई जा रही है। पार्क में घूम रहे कुछ और लोगों ने भी जब बच्चों को रोते हुए देखा तो वो उनके पास पहुंचे।

मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि बच्चों को रोता हुआ देख पहले तो पार्क में घूम रहे लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब उन्हें हकीकत का अंदाजा हुआ तो वो भी हैरान रह गए। इस शख्स ने बताया कि बच्चे रो रहे थे और बार-बार अपनी मां से कार का दरवाजा खोलने के लिए कह रहे थे, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा और वो दरवाजे लॉक कर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमां में लगी रही।

काफी देर तक जब महिला ने कार का दरवाजा नहीं खोला, तो वहां मौजूद लोगों ने पु को फोन करके मामले की सूचना दी और मौके पर पहुंची पु स टीम ने इस कपल को गिरफ् कर लिया। पु की पूछताछ में पता चला कि कार में 28 वर्षीय इस महिला के साथ मौजूद शख्स उसका ब्वॉयफ्रेंड है, जिससे महिला की मुलाकात कुछ दिन पहले ही हुई थी।

सरकारी वकी गैब्रिएला मातेओ ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कार में महिला के साथ मौजूद शख्स का बच्चों से कोई रिश्ता नहीं था, लेकिन इस आधार पर उसे बख्शा नहीं जा सकता। पु ने महिला और उसके ब्वॉयफ्रेंड के ऊपर बच्चों के प्रति लापरवाही बरतने और उन्हें अकेला छोड़ने का के दर्ज किया है। इसके अलावा कपल के ऊपर यौ शोष और कुछ अन्य धारा भी लगाई गई हैं।

 

वकी गैब्रिएला मातेओ ने बताया कि दोनों बच्चों को सरकार की तरफ से उचित देखभाल में रखा गया है, जहां उनकी मानसिक स्थि को लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है। गैब्रिएला मातेओ के मुताबिक, फिलहाल दोनों बच्चे पूरी तरह ठीक हैं। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग भी महिला के गैर-जिम्मेदार व्यवहार को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

 

About admin

Check Also

जब एक्टर सलमान ने मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को पकड़ा था रंगों हाथ, फिर खो बैठे थे आपा..

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) हमेशा विवादों से घिरे रहते है. सलमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *