नीता अंबानी अपनी खूबसूरती और अनोखे अंदाज के लिए अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. नीता अंबानी एक ऐसी महिला हैं, जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। नीता लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ साथ बेशकीमती चीजों की शौकीन भी हैं।
नीता अंबानी न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं. एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी होने के बाद भी नीता अंबानी की अपनी एक अलग पहचान है.
बात करें नीता अंबानी की तो वे एक सफल बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ लग्जरी लाइफ की भी शौक़ीन हैं. मिसेज अंबानी महंगी गाड़ियों में तो घूमती ही हैं साथ ही उनके पास अपना एक प्राइवेट जेट भी हैं जिसमें वो सफर करना पसंद करती हैं।
57 साल की नीता अंबानी के पास बेशकीमती चीजें मौजूद हैं और उन्हीं में से एक है उनकी शाही सवारी यानी उनका प्राइवेट जेट. 8 करोड़ की गाड़ी बीएमडब्ल्यू 760 में घूमने वाली नीता अंबानी के पास लंबी यात्रा तय करने के लिए खुद का एक प्राइवेट जेट भी है. मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी के 44वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें प्राइवेट जेट तोहफे में दी थी।
साल 2007 में नीता अंबानी के 44वें जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को यह कस्टम फिटेड एयरबस-319 लग्ज़री प्राइवेट जेट तोहफे में दिया था। इस विमान में एक साथ 10 से 12 लोग सफर कर सकते हैं। इस विमान की कीमत 230 करोड़ रुपये बताई जाती है।
मुकेश अंबानी जहां अक्सर अपने बोइंग बिजनेस जेट को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं वहीं नीता अंबानी अपने लिए यूज़ करती हैं यह प्राइवेट जेट। इस विमान को मुकेश अंबानी ने नीता की पसंद और जरुरतों के हिसाब से कस्टमाइज़ करवाया था।
अंदर से यह विमान किसी 5 सितारा होटल से भी ज्यादा शानदार है। जहां हर सुख-सुविधा मौजूद है। उनके इस प्राइवेट जेट में एक शानदार मीटिंग रूम खासतौर से बनवाया गया। विमान के अंदर एक डायनिंग हॉल भी है। जो किसी 5 स्टार होटल के रेस्त्रां जैसा ही आलीशान दिखता है।
नीता के इस प्राइवेट जेट में मूड को लाइट करने के लिए एक स्काई बार भी मौजूद है। इसके अलावा इस प्राइवेट जेट में एंटरटेनमेंट और गेमिंग की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
एक केबिन को हेम कॉन्सोल का रूप दिया गया है। इसके अलावा इस विमान में म्यूज़िक सिस्टम, सेटेलाइट टेलिविज़न और वायरलेस कम्यूनिकेशन की भी सुविधाएं मौजूद हैं।
इतना ही नहीं, नीता अंबानी के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए इस प्राइवेट जेट में एक मास्टर बेडरुम विद एटैच बाथरुम, जकूजी भी बना हुआ है।नीता अंबानी की शान में चार चांद लगाता है ये उनका ये पांच सितारा प्राइवेट जेट।