इंटरनेट एक ऐसा माध्यम जहां एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद है। आप देखकर ही हैरान हो जाएंगे और सोच समझ ही नहीं पाएंगे कि आखिर अपने ऐसा क्या देख लिया और क्यों? दरअसल हैरान करने वाले ऐसे वीडियो भी हैं। जिन्हें देखकर लगता ही नहीं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है लेकिन कभी-कभी इन वीडियो को देख कर मनोरंजन तो होता ही है, लेकिन कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाती है।
जिनके विषय में हम जानते तक नहीं हैं। ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक वीडियो इंडियन वायरल हो रहा है। जिसमें आप एक महिला के साथ एक बंदर को रोटी पकाते हुए देखेंगे। हैरानी और भी बढ़ेगी जब आप वीडियो को देखते जाएंगे। जैसा कि हमने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा अद्भुत प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां आश्चर्य भी है और मनोरंजन ही मनोरंजन है। ऐसे ही आश्चर्य और मनोरंजन से भरा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप एक बंदर को घर में खाना खाते हुए देख पाएंगे। बंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
जिसमें मंकी रानी ने किया कुछ ऐसा कारनामा वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप. दरअसल इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला के साथ रोटी बनाता दिखा बन्दर और इस वीडियो को जो भी देखे हैरान सा रह गया।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मांग की है जिसका नाम रानी है और यह मंकी रानी है. यह बंदर घर में एक सदस्य की तरह दिखाई दे रहा है.
पहले तो यह मंकी घर के बाहर टूटे दीवाल पर बैठा था फिर जब उसको बुला कर घर में जाने के लिए बुलाया गया तो आम आदमी की तरह घर में जाकर मम्मी के रसोई के पास जाकर रोटी तोड़ कर खाने लगा. और वह मंकी सुबह शाम उस आदमी के साथ बाहर घूमने भी जाता था।