इन्टरनेट पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता हैं.। हर रोज इंटरनेट के ऊपर कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग देखने को मिल ही जाता है। इंटरनेट के आज के इस दौर में हर कोई प्रसिद्धि हासिल करना चाहता है इसीलिए वह अपनी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डालता है या फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है जिसके चलते उसे प्रसिद्धि मिल जाए लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो सोशल मीडिया पर इस प्रसिद्धि को पाते हैं।कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें भी वायरल हो जाती हैं जिसे देखकर हमें लगता है कि यह सब नकली है असल में ऐसा कुछ हो ही नहीं सकता।
लेकिन जब उन तस्वीरों के पीछे का समय पता चलता है तो हम भी अचंभित रह जाते हैं क्योंकि वह सब कुछ सच होता है बहुत से लोग सोशल मीडिया पर झूठ फैलाते हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो सोशल मीडिया पर बिल्कुल सच होती हैं।
इन दिनों इन्टरनेट पर एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में दो महिलाएं सोफे पर बैठी, हाथों में मेहंदी लगाए मुस्कुरा रही हैं. दोनों ही महिलाएं बेहद खुबसूरत हैं. जब कोई व्यक्ति इन फोटो को पहली नजर में देखता हैं तो लगता हैं कि ये दोनों सहेलियां हैं. कुछ लोग इन्हें बहन समझने की गलती भी कर बैठते हैं. लेकिन जब फोटो को ज़ूम कर के और अलग अलग एंगल से देखा गया और लोगो को इस वायरल फोटो की सच्चाई बताई गई तो उनके होश उड़ गए. उन्हें इस सच्चाई पर विशवास नहीं हो रहा था कि ऐसा कैसा हो सकता हैं
दोनों महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगा रखी है। देखने में ऐसा लग रहा है कि यह दोनों महिलाएं या तो बहने हैं या फिर सखी सहेली हैं। इस तस्वीर को गौर से देखने पर पता चलता है कि इन दोनों के हाथों की मेहंदी बेहद ही खूबसूरत है। बहुत से लोगों ने इन दोनों को बहन और बहुत से लोगों ने इन दोनों को दोस्त मानने की गलती की है लेकिन जब इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई या फिर तस्वीर को लोगों ने जूम करके देखा तो इस तस्वीर के पीछे की सारी सच्चाई सामने आई।
जैसे ही इस तस्वीर को लोगों ने जमकर के देखा तो वह इसके पीछे की सच्चाई को हजम नहीं कर सके और लोगों ने कहा कि है बिल्कुल हो ही नहीं सकता है। चलो तो हम आपको बताते हैं कि इस फोटो के पीछे की सच्चाई क्या है आपको भी पहली नजर में देखकर इस फोटो में यही लग रहा है कि यह दोनों या तो बहने हैं या फिर सहेलियां हैं लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि यह दोनों ना तो बहने हैं और ना ही सहेलियां हैं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह दोनों मां बेटी हैं।
दरअसल इस फोटो में दिखाई देने वाली दोनों महिलाएं ना तो बहने हैं और ना ही सहेलियाँ हैं, बल्कि ये दोनों तो माँ बेटी हैं. क्यों लगा ना 440 वाल्ट का झटका? लेकिन बात सिर्फ यही ख़त्म नहीं होती हैं. अब ये चौकाने वाली सच्चाई सुनने के बाद लोगो को समझ नहीं आ रहा हैं कि इन दोनों में से माँ कौन हैं? और बेटी कौन हैं?
अब आपके मन में दूसरा सवाल यह उठ रहा होगा कि इसमें से मां कौन सी है और बेटी कौन सी है। क्योंकि तस्वीर में दोनों ही देखने में बहुत ही खूबसूरत और जवान नजर आ रही है। अब इस तस्वीर को जूम कर कर देखिए और बताइए कि इसमें से मां कौन सी है और बेटी कौन सी है आप हमें यह कमेंट करके भी बता सकते हैं इस आर्टिकल के अंतिम में हम आपको बताएंगे कि इसमें से मां कौन सी है और बेटी कौन सी है।
आपको और इंतजार ना करवाते हुए हम बताते हैं कि फोटो में दाईं तरफ देखने वाली महिला मां है और बाईं तरफ देखने वाली महिला उसकी बेटी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़की की मां ने जयपुर के यूनिवर्सिटी में मिस यूनिवर्सिटी का खिताब भी जीता है वह दिखने में आज भी उतनी ही जवान लगती हैं जैसे कि वह अपनी जवानी के टाइम में लगती थी।
दोनों ही दिखने में जवान और खुबसूरत हैं ऐसे में लोग तस्वीर देख काफी कंफ्यूज हो रहे हैं. जरा एक नजर आप भी इस तस्वीर पर डालिए और पता लगाइए कि इनमे से माँ कौन हैं और बेटी कौन हैं. क्या हुआ? नहीं पाता लगा पाए? चलो कोई बात नहीं अब हम ही इस राज से पर्दा उठाए देते हैं. दरअसल तस्वीर में दाएं तरफ नजर आने वाली महिला रश्मि सचदेवा हैं जो कि माँ हैं, वहीँ तस्वीर में बाएँ तरफ दिखने वाली लड़की उनकी बेटी हैं.
रश्मि सचदेवा मिसेज यूनिवर्स यूरो एशिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. रश्मि के इसी हुनर की बदौलत आज उनके चर्चे पुरे राजस्थान में हो रहे हैं. आपको बता दे कि रश्मि आगे की प्रतियोगिता में भी भाग लेने का सोच रही हैं. अपनी बेटी को अच्छे से बड़ा करने के साथ साथ रश्मि इंटीरियर डिजायनिंग में डिप्लोमा भी कर चुकी हैं.