कहते हैं कि बेजुबान जानवर तब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते जब तक कोई उन्हें परेशान न करें। कहते हैं शेर को दूर से ही देखकर निकल जाने में भलाई है. भले ही ये जानवर पिंजरे के अंदर क्यों न हो. जिस लोगों को ये छोटी सी बात समझ में नहीं आई और शेर से मस्खरी करने निकले, उनके साथ बु ही हुआ.शेर बहुत ही खूंखा होता है. अब कोई उसे परेशान करेगा तो उसे उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें एक शख्स पिंजरे में कैद शेर के साथ मजाक करता हुआ दिखाई दे रहा है. जोकि शख्स को बहुत ही महंगा पड़ गया और पिंजरे के अंदर से ही शेर ने उसकी उंगली च ली! एक अफ्रीकन चिड़ियाघर का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सीधा शेर से ही मस्खरी शुरू कर दी और जल्दी ही उसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ गई..
वीडियो में दिखाई पड़ रहा शख्स शेर के साथ मसखरी करते हुए अपनी उंगली को पिंजरे के अंदर डाल देता है. वो ऐसा गलती से नहीं बल्कि जान बूझकर करता है. ऐसे में शेर गुस् होकर उसकी उंगली को च लेता है. वह शख्स छुड़ाने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन बड़ी मुश्किल से शेर उसके हाथ को छोड़ता है. .
इस वीडियो को @OneciaG नाम के अकाउंट से एक यूज़र ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को अब तक 3.9 मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है कि दिखावे के चक्कर में अपमान ही होता है। लोग इस वीडियो में खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग इसे शख्स की मूर्खता बता रहे हैं। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोग कैमरे में कैद करते रहे। अब ये वीडियो वायरल हो गया है।