कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. फैन्स को कैटरीना और विक्की की शादी का बेसब्री से इंतजार था, ऐसे में अब उनकी तमन्ना पूरी हो गई है. कैटरीना कैफ अब ‘मिसेज कैटरीना कैफ कौशल’ बन गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने आज 3.30 से 3.45 के बीच सात फेरे लिए. यह भी खबर सामने आ रही है कि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने के पहले इस क्षेत्र के प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर में देवी का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे.
आखिरकार बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल आज शादी के बंधन में बंध गए। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के फेरे और सभी विधियां पहले पूरी हो चुकी हैं। वेडिंग वेन्यू यानी होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट इस जोड़े की पहली फोटो सामने आई है। हालांकि शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखने के लिए इस कपल ने कई प्रतिबंध और एहतियात भी बरते गए हैं।
इस शादी से जुडी दिन-ब-दिन कई दिलचस्प बातें सामने निकल कर आ रही है. वहीं इससे पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है इस तस्वीर में कैटरीना कैफ क्लीनिक से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं.
बता दें, हाल ही में कैटरीना कैफ मुंबई के एक क्लिनिक् के सामने देखी गई है. इसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. हालांकि वह किस कारण क्लीनिक गई थी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. बता दें, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ एक क्लिनिक से बाहर निकलती हुई नज़र आ रही हैं.
कैटरीना के इस वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है. वहीं यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा कि शादी के पहले ही बच्चा.’ वहीं एक ने लिखा कि, ‘बहुत बुरा हुआ…अब सलमान खान का क्या होगा?
जबकि आगे एक यूजर ने कैटरीना का वीडियो देखने के बाद लिखा कि, ‘शादी हो भी रही है या नहीं. गौरतलब है कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को होने वाली हैं. कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी में नजर आई थीं, इसके अलावा कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 फिल्म में भी नजर आने वाली है.