कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. फैन्स को कैटरीना और विक्की की शादी का बेसब्री से इंतजार था, ऐसे में अब उनकी तमन्ना पूरी हो गई है. कैटरीना कैफ अब ‘मिसेज कैटरीना कैफ कौशल’ बन गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने आज 3.30 से 3.45 के बीच सात फेरे लिए. यह भी खबर सामने आ रही है कि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने के पहले इस क्षेत्र के प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर में देवी का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे.
यूं तो कैटरीना कैफ (katrina Kaif) ने अपनी मेहँदी और हल्दी की तस्वीरों से सभी का दिल जीत लिया है. फैंस और सेलेब्स तो Vickat के इस अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बीते दिनों न्यूली वेड कपल ने हल्दी के फंक्शन की तस्वीरें साझा की थीं.
तस्वीरों को देखा जा सकता है कि कटरीना फूलों की चादर के बीच अपनी बहनों के साथ शादी के मंडप की ओर जाती हुई दिख रही हैं। बता दें कि ये शादी की इस रस्म को दुल्हन के भाईयों द्वारा निभाया जाता है।
लेकिन कटरीना ने इस रस्म को अपनी बहनों के साथ पूरा किया है। इस दौरान कटरीना और उनकी बहनें बेहद खुश नजर आ रही हैं। तस्वीरों में कटरीना पारंपरिक गहनों और सुनहरे कलीरों के साथ लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में परफेक्ट दुल्हन लग रही हैं।
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘बड़ी होकर हम बहनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है। वो मेरी ताकत के पिलर हैं और हम एक-दूसरे को जमीन से जोड़े रखते हैं… ये प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे।’
वही कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कटरीना और विक्की कौशल ने अपने शादी के फंक्शन की तस्वीरों ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को अच्छी खासी रकम में बेच दिया है और यही करण है कि शादी में आए लोगों को तस्वीरें खिंचने पर पाबंदी लगा दी थी।