पुलिस देश के नागरिकों की मदद के लिए होती हैं हालाँकि लोगों के मन में देश की बहादुर पुलिस को लेकर सही धारणा नहीं हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर को रोज कोई न कोई ऐसा मामला सुनने को मिलता हैं, जिसमे पुलिस के लोग अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हैं. यही कारण हैं कि कई लोग पुलिस वालों से दूर रहना पसंद करते हैं.
जरुरी नहीं है की ऐसा हर बार हो आज हम आपको एक ऐसे पुलिसकर्मी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लोगो की इस सोच को बदल दिया है स्वर्गवासी विचल त्रिवेदी की तीन बेटियां और एक बेटा है और उनका बेटा बहुत छोटा है और वही परिवार की जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ था. त्रिवेदी का परिवार आर्थिक रूप से बिलकुल ठीक नहीं है.त्रिवेदी के निधन के बाद उनका परिवार पूरी तरह से बिखर चुका था
इस बिखरते हुए परिवार को पुलिसकर्मी हनुमंत तिवारी ने संभाला जिन्होंने त्रिवेदी की परिवार की आर्थिक रूप से बहुत मदद की थी हनुमंत लाल तिवारी ने त्रिवेदी की बेटी अनीता को अपनी बहन माना और राखी बनवाई.
इस हनुमंत तिवारी नाम के इस पुलिसकर्मी ने अपने मुंह बोली बहन की शादी धूमधाम तरीके से करवाई वह उत्तर प्रदेश राज्य के लखीमपुर कस्बे में अपनी सेवाएं देते हैं.हनुमंत तिवारी देश की जनता की रक्षा करने के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं
हनुमंत लाल तिवारी ने अनीता की शादी में एक बड़े भाई की तरह सभी जिम्मेदारियां निभाई.अनीता की शादी के बाद बहुत सुर्खियों में नजर आए सभी जगह उनकी चर्चा होने लगी. हनुमंत लाल तिवारी सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक मिसाल बन गए.हनुमंत तिवारी हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं और इसी वजह से वह सुर्खियों पर भी बने रहते हैं उन्होंने त्रिवेदी परिवार की बेटी अनीता की शादी करवाई थी तो काफी लंबे समय तक वे सुर्खियों में बने रहे थे.