दोस्तों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या की मुश्किल अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या के कहने पर एक सिलेब का नौकर शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्र’ग्स की खेप पहुंचाया करता था।
एनी’सीबी ने ताजा जानकारी में बताया है कि इस नौकर की उम्र 24 साल की है। ये नौकर कोई आम आदमी नहीं है बल्कि सुपरस्टार के घर का नौकर है।
बता दे की एनसीबी ने इस आदमी को मुंबई के बहुचर्चित इलाके मलाड से गिर’फ्तार किया है। हालांकि एनसीबी ने अभी आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं आने दी है। मगर कुछ सोर्स ये भी बता रहे हैं कि एनसीबी सोमवार को फिर से अनन्या से पूछताछ करेगी।
पहले की पूछताछ में अनन्या ने कहा है कि उन्होंने कभी भी ड्र’ग्स नहीं लिया है। मगर आर्यन खान के साथ उनकी हुई बातचीत से कुछ और ही मालूम होता है। इन चैट्स में अनन्या ने आर्यन खान के लिए गां’जा मगंवाने की बात की है। ऐसे में अब दोनों ही मुश्किल में पड़ चुके हैं।