शादी में अक्सर देखा गया है कि दूल्हा-दुल्हन को उनके माता-पिता आशीर्वाद देने आते है। लेकिन ऐसी एक शादी देखने को मिली है जहां दूल्हे की मां ने स्टेज के ऊपर ही जमकर पि’टाई कर दी। यह नजारा उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर इलाके का है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले एक युवक ने कुछ समय पहले एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी. ये लड़की दूसरी जाति की थी, जबकि लड़का दूसरी जाति का था।
बताया जा रहा है कि कोर्ट मैरिज के बाद दोनों रीत-रिवाज से भी गेस्ट हाउस में शादी कर रह थे। दुल्हन के पिता ने शादी में दामाद के मां-बाप व भाइयों को आमंत्रित नहीं किया था क्योंकि वह इस शादी के खिलाफ थे। रात में जिस वक्त स्टेज पर वर-वधू वरमाला डाल रहे थे उसी वक्त दूल्हे की मां मुंह में कपड़ा बांधकर अचानक स्टेज पर आ पहुँची। फोटोग्राफर को धक्का देते हुए वह आगे बढ़ी और बेटे पर चप्पलों की बौछार कर दी।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुल्हन की आड़ लेकर दूल्हे ने किसी तरह अपना बचाव कर रहा है। इसी बीच मौजूद लोगों ने दूल्हे की मां को पकड़कर स्टेज से नीचे किया फिर वह सभी को गालियां देते हुए वापस लौट गई। इस घटना के बाद जल्दी-जल्दी शादी की अन्य रस्में निपटाकर दुल्हन को विदा किया गया।
बात दरअसल अंतरजातीय विवाह को लेकर थी। दूल्हे के परिवार वाले इस शादी के बिलकुल खिलाफ थे लेकिन फिर भी उसकी माँ का गुस्सा बीच स्टेज पर जाकर निकला। बता दें चूकिं मामला अंतरजातीय विवाह से जुड़ा है।
हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर में शिवानी पैलेस के पीछे रहने वाले उमेशचंद्र ने पड़ोस में रहने वाली युवती से कुछ दिन पहले कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद से दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। तीन जुलाई को शादी की तारीख तय हुई, कस्बे के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रखा गया था।
#A4Times#हमीरपुर
दूल्हे की माँ ने जयमाल के वक्त बेटे पर चप्पल से किया हमला, वीडियो वायरल,
माँ को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था,
सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक मैरेज हाल का है वीडियो.#ViralVideo #marriage pic.twitter.com/sVO6pDSndr— A1Times (@a1timesofficial) July 4, 2021