उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मजबूरी में ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में कैद हैं. भारत के अलावा कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पारा माइनस 50 से ज्यादा लुढ़का हुआ है. बर्फबारी के कारण एक देश में पारा इतना नीचे लुढ़क गया कि वहां के जानवर भी फ्रीज होने लगे.
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क के किनारे मौजूद हिरण बर्फ के बीच जम जाती है और उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने मदद की.सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि भीषण बर्फबारी की वजह से आस-पास के इलाकों में जमकर ठंड पड़ रही होती है.
कजाकिस्तान में -56 डिग्री तापमान है. इस तापमान में लोगों को बड़ी ही सावधानी के साथ रहना पड़ता है. सड़क के किनारे एक हिरण को देखा गया जो भीषण ठंड के कारण फ्रीज हो गया. उसे जमा हुआ देखकर कार से जा रहे कुछ स्थानीय लोग रुक गए और उसके करीब गए. जैसे ही उसके करीब पहुंचे तो हिरण ने भागने का प्रयास किया.
हिरण कुछ दूर भागने के बाद जैसे ही बीच सड़क पर रुका तो वह फिर से फ्रीज हो गया. उसे बचाने के लिए राहगीरों ने मदद की. स्थानीय लोगों ने बार-बार फ्रीज हो जा रहे हिरण को पकड़ा और उसके शरीर पर जमे बर्फ को निकाला.
हिरण उस वक्त जिंदा था. फिर लोगों ने उसे लिटाया और उसे गर्माहट देने की कोशिश की गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर मीमवालान्यूज नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जमा हुआ हिरण’.