दीपिका पादुकोण, आज के समय मे इस नाम को पूरी फिल्म इंडस्ट्री का बच्चा-बच्चा जानता है और इन्हें सभी लोग काफी ज्यादा पसन्द भी करते है. दीपिका पादुकोण के पास आज के समय मे किसी भी चीज की कमी नही है जिसकी वजह से वह अपना जीवन बहुत ही शानदार ओर आलीशान तरीके से व्यतीत करती है. यही कारण है कि आज के समय मे इन्हें सभी जानते है और इनकी काफी ज्यादा इज़्ज़त करते है.
दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम से लाखों दिलों पर अपनी छाप छोड़ी थी। दीपिका ने बड़े पर्दे पर अब तक कई हिट फिल्में दी हैं। रियल लाइफ में तो दीपिका पादुकोण हिट हैं ही साथ ही रील लाइफ में भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड को ही नही हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भी हिट फिल्में दी है और विदेश में भी काफी नाम कमाया है.
लाखों दिलों पर राज करने वाली दीपिका की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है और वो अस्प’ताल में भर्ती हैं। मंगलवार देर रात हार्ट रेट बढ़ जाने के कारण दीपिका पादुकोण को अस्प’ताल में भर्ती कराना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, एक्टर अभिनेता प्रभास के साथ हैदराबाद में अपनी आने वाली फ़िल्म की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के दौरान अचानल दीपिका पादुकोण को दिल के पास द’र्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्प’ताल में भर्ती कराया गया।
अस्प’ताल में दीपिका का ट्रीटमेंट करने के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि एक्ट्रेस की हार्ट रेट बढ़ गई थी, जिसकी वजह से उनकी हालात ऐसी हुई है। अस्प’ताल की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दीपिका की हालत अब पहले से बेहतर है उन्हें जल्द ही अस्प’ताल से छुट्टी दे दी जाएगी। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब स्टार्स फिल्म के सेट पर बी’मार पड़े हों। इससे पहले नुसरत भरुचा, सनी लियोन जैसे स्टार्स भी सेट पर बे’होश हो चुके हैं और उन्हें अस्प’ताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई थी।