हर इंसान के ज़िन्दगी में बचपन का एक अपना ही महत्व होता है, ऐसी बहुत सारी बचपन की यादें होती हैं जो हमारी यादाश्त में हमेशा के लिए घर कर जाती हैं। 3-4 दशक पहले का भारत आज के भारत से काफी अलग हुआ करता था, जब मोबाइल और टेक्नोलॉजी के बिना भी हम बहुत मज़े करते थे।
कितना हसीन था बचपन
गिट्टि के खिलौने
चबूतरे पर एक साथ बैठकर बातें करना
मिट्टी और कुश से बने खुबसूरत बर्तन
क्या आपने चाय में डुबोकर रोटी खाई है?
चूल्हे पर बने खाने का स्वाद ही कुछ और था
कागज का जहाज बनाकर उड़ाना
इन सिक्को का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा
फोटो की निगेटिव
बचपन भी कितने हसीन थे
कंचे तो आपको याद ही होंगें
पहले ऐसे होते थे फिल्मों के कैसेट
ऐसे खाना तो आपको याद ही होगा