दोस्तो मां बनना एक औरत के लिए सौभाग्य की बात है । इस दिन का इंतजार वो कबसे करती है कि कब उसका प्यारा सा बच्चा उसकी गोद में होगा और वो उसके नन्हे नन्हे हाथों के प्यार से सेहलाएगी रात रात भर जाग कर उसे लोरी सुनाकर सुलायेगी । उसके साथ खूब खेलेगी उसकी प्यारी प्यारी शरारतो को आनंद उठायेगी । कोई भी मां अपने बच्चे को हा पहुंचाने के बारे में सोच भी नही सकती।
लेकिन आज हम आपके सामने दिल दह वाली खबर लेकर आए है। जिसे सुनकर आपके हो उड़ जाएंगे। मानवता को शर्सर करने वाली एक तस्वीर मुंगेली जिले के लोरमी इलाके से आई है। जिसमे आप देख सकते है की एक माँ अपने 1 दिन के बच्चे को कुत्ते के बीच छोड़ दिया है। मगर हैरान कर देने वाली बात तो यह है की कुत्ते ने पूरी रात उस बच्चे का ध्यान रखा और उसको कुछ भी नहीं किया। सुबह में ग्रामीणों की नजर बच्ची पर पड़ी। इसके बाद स्थानीय थाने को लोगों ने सूचना दी।
आपको बता दें यह मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेली जिले से जहां पर मानवता को तार-तार कर देने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई|दरअसल एक नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मां ने उसे रात को बिना कपड़ों के कुत्तों के बीच यूं ही छोड़ कर चली गई और वह नवजात बच्ची रात भर पिल्लो के बीच ऐसे ही पड़ी रही परंतु कहते हैं ना जाकर राखे साइयां मार सके ना कोई और ऐसा ही कुछ हुआ इस नवजात बच्ची के साथ भी |
जानकारी मिलते ही लोरमी पु दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पु ने नवजात शिशु को लेकर तुरंत लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया है। शरीर पर बिना कप बच्ची रातभर पिल्लों के साथ पड़ी रही। कुत्तों ने रातभर बच्ची को कुछ नहीं किया बल्कि उसे पूरी तरह से सेफ रखा है।
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है, अभी छानबीन जारी है जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा। खास बात इंसानों में इंसानियत खत्म होती जा रही है। वहीं जानवरों में इंसानियत दिखाई दे रही है। वहीं, अभी तक बच्ची की मां सामने नहीं आई है