दुनिया में मशहूर लोग अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाना ही पसंद करते हैं । कई लोगों को अपना जन्मदिन बेहद अलग अंदाज में मनाना पसंद है और यही अलग अंदाज कभी-कभार आम लोगों के गले नहीं उतर पाता.
अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस ने क्रिस्टीना एगुइलेरा हाल ही में अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसे लेकर अब वह सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल, क्रिस्टीना एगुइलेरा इंस्टाग्राम पर अपनी टॉ’पले’स तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने कुछ भी न’हीं पहना हुआ है। क्रिस्टीना की इन तस्वीरों को लेकर अब फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई हैं, वहीं इंटरनेट पर फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।
बता दें कि क्रिस्टीना एगुइलेरा का जन्म 18 दिसंबर, 1980 को अमेरिका में हुआ था। अपने बर्थडे पर इस बार क्रिस्टीना ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर अब फैंस उनके और भी दीवाने हो गए हैं। इस मशहूर पॉप स्टार ने बेहद बो’ल्ड पोज दिए हैं. वे अपने प्लेटिनम ब्लॉन्ड बालों से अपने फ्रं’ट पार्ट को कवर करती दिखीं. उन्होंने हाथों में ब्लैक लेदर आर्म वार्मर और प्राडा ग्लव्स पहने हैं.
कुछ एक तस्वीर में Christina बिग ब्लैक सनग्लोसज भी लगाए नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस उन्हें ढेर सारी बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. Christina ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा ‘XTINA XLI’. यह उनका निकनेम है जिसमें उनकी उम्र भी रोमन न्यूमरल में मौजूद है.
बता दें कि XTINA XLI अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस ने क्रिस्टीना एगुइलेरा का निक नेम है। इस कैप्शन में उन्होंने रोमन भाषा में अपनी उम्र भी लिखी है। इससे पहले भी अपने जन्मदिन पर क्रिस्टीना हॉ’ट तस्वीरें शेयर करती रही हैं, पिछले साल उन्होंने लेदर आउटफिट में अपनी ब्रा’लेस फोटो शेयर की थी। इस फोटो में क्रिस्टीना बेहद हॉट नजर आई थीं। हालांकि 41वें जन्मदिन पर उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं। फैंस के लिए क्रिस्टीना ने अपनी टॉ’प’ले’स फोटो शेयर कर दी।