पुराने समय में जहां महिलाओं को काफी सम्मान के साथ देखा जाता था वह सम्मान आज भी देखने को मिलता है लेकिन कभी-कभी कुछ लोग ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसके चलते महिलाओं के प्रति सम्मान कम हो जाता है। आज के समय जहां चारों और महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में तेजी से उन्नति कर रही हैं वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो अपने गलत व्यवहार के कारण शर्मिंदगी महसूस करती हैं
एक बार फिर से पुलिस शर्म से पानी पानी हो गयी है। इस बार ये मामला राजस्थान पुलिस से सामने आया है, जहां पर एक डीएसपी की करतूत से पूरे पुलिस विभाग का दामन मैला हो गया है। असल में, राजस्थान में एक महिला कांस्टेबल और पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) का गंदा वीडिया सामने आया है। जहां पर ये दोनों एक स्वीमिंग पूल में शारी’रिक सं’बंध बनाते दिखाई दे रहे हैं। हैरत की बात तो ये है कि महिला कांस्टेबल के 6 साल के बेटे के सामने ये सारी हरकतें की गयी हैं। बेटे से भी काफी अश्ली’लता की गयी है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां जयपुर की महिला कॉन्स्टेबल को पुलिस उपाधीक्षक के साथ स्विमिंग पूल में शारी’रिक सं’बंध बनाते हुए पाया गया है। महिला कॉन्स्टेबल जयपुर कमिश्नरेट में कार्यरत है जबकि डीएसपी ब्यावर में कार्यरत है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
राजस्थान पु’लिस इस बार अपने काम को लेकर नहीं बल्कि एक अ’श्लील वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई है. अजमेर (ajmer) के एक पु’लिस अधिकारी और महिला कांस्टेबल का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दोनों अ’श्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है. कि जिस समय पु’लिस अधिकारी और महिला कांस्टेबल ये हरकत कर रहे थे. उस समय वहां महिला का बेटा भी मौजूद था, और उसे भी देखकर पु’लिस अधिकारी ने अ’श्लील इशारे किए हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद महिला कांस्टेबल के पति ने विभाग में शिकायत कर दी है. जिसके बाद विभाग ने दोनो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को सस्पेंड कर दिया है.
जो वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है उसमें साफ तौर से समझ में आ रहा है कि ब्यावर में कार्यरत डीएसपी हीरालाल सैनी पूरी तरह नशे में धुत नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो महिला कॉन्स्टेबल और डीएसपी की सहमति से बना है क्योंकि बार-बार महिला कॉन्स्टेबल कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रही है।
महिला कॉन्स्टेबल के पति ने इस मामले में पु’लिस थाने में रि’पोर्ट दर्ज कराई है। महिला कॉन्स्टेबल के पति ने बताया कि उसने कुछ दिनों पहले ही अपनी पत्नी के फोन में व्हाट्सएप स्टेटस पर पूर्व पार्टी के कुछ फोटो देखी जिसके बाद एक वीडियो भी दिखाई दिया जिसमें यह सब हरकतें देखने को मिली इसके बाद उसने पु’लिस में जाकर है मुक’दमा दर्ज करवा दिया है। पु’लिस कमिश्नर ने महिला कॉन्स्टेबल और डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है।