जैसा की हम सब जानते है कि बॉलीवुड में बहुत सारे अभिनेता है। पर उन सबमें से एक ऐसे अभिनेता है जिनकी एक अलग ही पहचान है और उनका नाम है अनुपम खेर। यह एक ऐसे अभिनेता और राजनेता है जिन्हे किसी परिचय की जरूरत नहीं है हर कोई उन्हे जनता है। हाल ही में इनकी एक मूवी आई है जिसका नाम है “द कश्मीरी फाइल्स” जो की पिछले कुछ दिनों काफी चर्चित विषय में से एक रही है। और होगी भी क्यू न, इस मूवी में दिखाया गया हार सीन दिल को छू देने वाला है। अनुपम खेर ने इस मूवी में अपने किरदार को बखूबी निभाया और लोगो को उनका किरदार बेहद पसंद आया।
अनुपम खेर बड़े सितारों की गिनती में आते है जिन्होंने अपने करियर में काफी मेहनत करके कई हिट मूवी करी है। अनुपम खेर की गणना बॉलीवुड के बड़े स्टार में होती है जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। आज भले ही वह इस सफलता की ऊंचाई पर हैं लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत परिश्रम भी करना पड़ा है। उन्हें ये सफलता बहुत स्ट्रगल के बाद मिला है। इस लेख में आपको उनसे जुड़ी बहुत सी जानकारी दी जाएगी जिससे आपको प्रेरणा मिलेगा।
अनुपम खेर कॉफी लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं। इस से उन्होंने करोड़ों की बना ली हैं। साथ ही साथ घर और गाड़ियों भी कई है। तो चलिए जानते है पूरी बात। Caknowledge की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुपम खेल की कुल नेट वर्थ 400 करोड़ है। अगर बात करें अनुपम की महीने की सैलरी 3 करोड़ से भी ज्यादा है। साथ ही साल की उनकी इनकम 30 करोड़ से अधिक है। खबर के मुताबिक अनुपम की नेट वर्थ में पिछले कुछ सालों में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि अनुपम केवल एक्टिंग ही नहीं करते है। वो एक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भी है। साथ ही अनुपम कई बिजनेस के जरिए कमाई करते हैं। वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपम के पास मुंबई में 2 बंगले हैं। पहला अंधेरी और तो वहीं दूसरा जुहू में है। इन दोनों बंगलों की कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा है।
इसका साथ ही अनुपम के देश में कई रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट भी है। अगर बात की जाए कार की तो अनुपम खेर की तो उनके पास बीएमडब्लू, स्कॉर्पियो जैसी कई कार हैं। एक खबर के मुताबिक अनुपम एक फिल्म के लिए लगभग 3 से 5 करोड़ की फीस लेते हैं।