मुकेश खन्ना को कौन नहीं जानता. हमारे बचपन के सुपरहीरो रहे शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना टीवी और फिल्मों के बहुत जाने माने चेहरों मे से एक हैं. जब भी मुकेश खन्ना की बात की जाती है तो उनका सबसे चाहिते किरदार शक्तिमान हमारे ख़्याल मे आता है. उसके अलावा उनके कई ऐसे किरदार है जिन्हें आप ज़रूर जानते होंगे जिसमें महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार है, मुकेश खन्ना छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेताओं में से एक रहे हैं.
बॉलीवुड गलियारे में बहुत सी ऐसी कहानियां और किस्से हैं जो गाहे बहागे चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस इंडस्ट्री ने किसी को सुपरस्टार बना दिया तो कोई गुमनामी के अंधेरों में खो गया. ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें जिक्र होगा अमिताभ बच्चन और मुकेश खन्ना का. ये वही मुकेश खन्ना हैं जिन्हें बच्चे से लेकर बड़े तक शक्तिमान के भी नाम से जानते हैं. कभी बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टीवी पर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले मुकेश खन्ना की आखिर फिल्में चलना क्यों बंद हो गईं. इसकी वजह का आगे करते हैं खुलासा.
मुकेश खन्ना को फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री का भी काफी शौक था। उन्हें बच्चों के साथ-साथ बड़ों से भी प्यार था। मुकेश खन्ना की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले थे। उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया है, जिनमें से एक ने उनका करियर बर्बा कर दिया।
उस दौरान मुकेश खन्ना ने 10 से 15 फिल्मों में काम किया था, जिसके बाद उन्हें एक विज्ञापन में काम करना पड़ा। विज्ञापन में उन्होंने सूट के जूते पहने हुए थे और उन्हें सीढ़ियों से नीचे आना पड़ा था। इस बीच मुकेश खन्ना के आसपास 3 से 4 लड़कियां नजर आ रही हैं। मुकेश खन्ना का यह विज्ञापन चल ही रहा था कि अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे उनका करियर बर्बा हो गया।
दरअसल, मुकेश खन्ना का ऐड देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘साला कॉपियां’। ये तीन शब्द तब हर अखबार में छपने लगे कि मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के स्टाइल की नकल की है। तो क्या हुआ अगर मुकेश खन्ना की 4 फिल्में दिखाई गईं, तो उन्हें कड़ी टक्कर मिली और काम मिलना बंद हो गया।