90 के दशक के बेहद चर्चित और मशहूर अभिनेता सनी देओल लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन अब एक बार फिर सनी देओल फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं और खबरों के मुताबिक सनी देओल में आने वाले दिन। वह आने वाली फिल्म गदर 2 में नजर आने वाले हैं और अभिनेता इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. भारत-पाक बंटवारे पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर-1’ के बाद इसका दूसरा भाग भी बनने जा रहा है।
शूटिंग के लिए यूनिट कांगड़ा के पालमपुर पहुंच गई है। यूनिट के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल और अभिनेत्री अमिषा पटेल भी पहुंचे हैं। नगरी के कालूंड गांव में ‘गदर-2’ की शूटिंग का रिटायर्ड प्रिंसिपल देशराज शर्मा के घर पर रिबन काटकर श्रीणगेश किया गया। यहां कुछ दृश्य फिल्माए गए। इसके बाद नगरी, धर्मशाला और योल में भी फिल्म की शूटिंग की गई। सनी और अमिषा गदर-1 जैसी लुक में ही दिख रहे हैं। पहला दृश्य सनी देओल पर फिल्माया गया। इसमें किसान की वेशभूषा में दो युवक सनी की घर के अंदर एंट्री करवाते हैं। फिल्म में कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय का मौका दिया गया, जो किसान की भूमिका में नजर आए।
सबसे पहले बात करें इस फिल्म की तो इस साल दशहरे के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था और अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है जिसकी जानकारी फिल्म ने दी. ट्विटर पर क्रिटिक्स तरण आदर्श। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सनी देओल लाल रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं और सफेद पगड़ी भी पहने हुए हैं।
Gadar 2 Shooting, कांगड़ा जिले के उपमंडल पालमपुर के नगरी क्षेत्र के कलूंड गांव में वीरवार को बालीवुड अभिनेता सनी देओल व अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 की शूटिंग हुई। पहला दृश्य सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य देशराज शर्मा के घर में फिल्माया गया। देशराज ने रिबन काटकर शूटिंग का श्रीगणेश किया। पहले दिन सारे दृश्य बंद कमरे में ही फिल्माए गए। शुक्रवार को गांव के समीप चाय बागानों में शूटिंग की जाएगी।
शूटिंग इंचार्ज ने बताया कि पालमपुर और धर्मशाला के खूबसूरत स्थानों पर दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल सनी और अमिषा पालमुपर पहुंचे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ती जाएगी, दृश्य की मांग के हिसाब से अन्य कलाकार पालमपुर और धर्मशाला पहुंचेंगे। कोरोना के चलते कोविड निशा-निर्देशों की पालना के सख्त इंतजाम किए हैं। प्रशंसकों को भी आसपास नहीं आने दिया जा रहा है। हालांकि, शूटिंग की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और सनी, अमिषा की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। लेकिन निराशा हाथ लगी। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और यूनिट स्टाफ के कोविड टेस्ट लिए हैं। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल चंद शर्मा भी शूटिंग के पहले दिन नगरी में मौजूद रहे।
जानकारी के लिए बता दें की साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, जिसने उस समय कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे. साथ ही आपको बता दें कि अनिल शर्मा आने वाले दिनों में एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम अपने 2 है.