दोस्तों बॉलीवुड में प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था। कार्तिक आर्यन ने उस फिल्म से नाम तो कमाया था लेकिन फिर भी वो किसी न किसी वजह से पीछे ही रहते थे। लेकिन कुछ समय बाद उनकी फिल्म आयी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में अलग पहचान मिली और इसके बाद से उनके फिल्मे मिलनी शुरू हो गयी। कार्तिक आर्यन अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म, भूल भुलैया 2 की सफलता के आधार पर काम कर रहे हैं, जिसमें तब्बू और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है। तीसरे शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। इस बीच कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक बु खबर आई है। एक्टर को से संक्रमि हो गए हैं। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को जानकारी दी है। कार्तिक के पोस्ट के बाद फैंस उन्हें जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने मजाकिया अंदाज में सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सब कुछ पॉजीटिव चल रहा था, कोवि से रहा नहीं गया।’ इसके साथ उन्होंने अपनी भूल भुलैया 2 की फोटो शेयर की है। कार्तिक के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। कार्तिक आर्यन दूसरी बार कोवि से संक्रमि हो गए थे। इससे पहले मार्च 2021 में भी इस महामा से संक्रमि हो गए थे। इस दौरान वह मनाली में भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे थे।
भूल भुलैया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 144.56 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते की शुरुआत में 2.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सम्राट पृथ्वीराज और मेजर के अलावा फिल्म को इस हफ्ते कमल हासन की फिल्म विक्रम से भी टक्कर मिल रही थी। इसके बावजूद फिल्म तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर पांव जमाए हुई है। फिल्म तीसरे वीकेंड अच्छी कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म तीसरे वीकेंड में 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है।