नासिक जिले के मुंगसेर गांव के लोग इन दिनों खौ में हैं. उनके खौ की वजह एक तेंदुआ है, जो बीते कई दिनों से उनके गांव के आस-पास घूम रहा है. तेंदुए के खत को देखते हुए वन विभाग ने लोगों को दिन ढलने के बाद घरों में ही रहने के लिए कहा है. गांव में एक ऐसी घटना हुई, जिसका वीडियो देखकर किसी की भी रू कां जाए. गांव के रहने वाले एक शख्स के यहां पालतू कुत्ता बाहर की तरफ बैठा हुआ था, लेकिन तभी अचानक एक तेंदुए ने आकर उसे घेर लिया
उसके बाद जो हुआ उसका वीडियो देखकर गांववाले ड-सह हुए हैं. तेंदुए के खौ में गांव के लोग घरों में दुबककर बैठे हैं. जंगली जानवर फितरत से जंगली से होते हैं. अगर वे किसी रिहायशी इलाके में पहुंच भी जाएं तो वहां वैसा ही खौ व्यवहार करते हैं. शेर की ही फैमिली से आने वाले तेंदुए को सबसे खत शिका में से एक माना जाता है. वे जंगल में रहें तो रिहायशी इलाके सुरक्षित रहते हैं लेकिन अक्सर आबादी वाली जगहों पर घुस आने वाला तेंदुए अगर पहुंच गए तो मा मच जाती है.
बस्तियों में पहुंचे तेंदुए की दहशत की वजह से लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है. इंसानों के अलावा ये पालतू जानवरों को भी शि बना लेते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक तेंदुआ ऐसे ही करता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो में लाल रंग का कॉलर पहने एक काला कुत्ता एक नीची दीवार पर बैठा नजर आ रहा है। कुछ सेकंड बाद, एक तेंदुआ दिखाई देता है। तेंदुआ शुरू में पीछे हटता है, लेकिन फिर वापस आकर कुत्ते पर हम करता है। कुछ देर की तकरार के बाद तेंदुआ कुत्ते को अपने जब में लेकर चला जाता है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, नासिक के उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने कहा, “हम मुंगसरे गांव के लोगों से रात में घर के अंदर रहने की अपील करते हैं़ क्योंकि इस क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधि बढ़ गई है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए।”